बलिया : थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 पिकअप वाहन से अलग-अलग ब्राण्ड के कुल 45 पेटी में (कुल 388.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-24.02.2024

थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 पिकअप वाहन से अलग-अलग ब्राण्ड के कुल 45 पेटी में (कुल 388.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.02.2024 को थाना फेफना के प्र0नि0 गजानन्द चौबे के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री राघवराम यादव मय हमराह फोर्स पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टोंस नदी पुलिया के पास बहद ग्राम तीखा के पास से समय 03.20 बजे अवैध शराब लादकर ले जा रहे 01 नफर अभियुक्त को वाहन पिकअप नं0 UP60BT7501 से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । वाहन सं0 UP60BT7501 पिकअप को चेक किया गया तो उक्त वाहन में कुल 45 पेटी (ब्रांड 8PM व आफिसर च्वाइस) में 2160 अदद फ्रूटी 180ML कुल 388.80 लीटर बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कृष्णा यादव पुत्र रमाकान्त यादव सा0 हसनपुर उर्फ बछईपुर थाना नगरा जनपद बलिया बताया ।
वाहन पिकअप नं0 UP60BT7501 को धारा 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्तः-
1. कृष्णा यादव पुत्र रमाकान्त यादव सा0 हसनपुर उर्फ बछईपुर थाना नगरा जनपद बलिया

पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0 60/24 धारा 60/63 आवकारी अधिनियम व 420,467,468,471 भादवि थाना फेफना जनपद बलिया ।

बरामदगी का विवरण:-
1. भिन्न- भिन्न ब्राण्ड (8PM व आफिसर च्वाइस) के कुल 45 पेटी में 2160 अदद फ्रूटी कुल 388.80 लीटर अवैध शराब ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 श्री गजानन्द चौबे थाना फेफना जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री राघवराम यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
3. हे0का0 रत्नाकर सिंह थाना फेफना जनपद बलिया ।
4. हे0का0 जयकिशुन पाल थाना फेफना जनपद बलिया
5. का0 अंशू यादव, थाना फेफना जनपद बलिया ।
6. का0 शक्तिसेन, थाना फेफना जनपद बलिया ।