थाना- फूलपुर
अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक 04-03-2024 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा चेकिंग के ITI कालेज के पास से साजर पुत्र अवू जाफर निवासी ग्राम भादी खास थाना शाहगंज जिला जौनपुर उम्र 32 वर्ष के पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि पंजीकृत है। विवेचना उ0नि0 गनेश चन्द यादव के द्वारा की रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त -1. साजर पुत्र अवू जाफर निवासी ग्राम भादी खास थाना शाहगंज जिला जौनपुर उम्र 32 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- एक 315 बोर एक कट्टा व 315 बोर एक जिन्दा करातुस बरामद।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 109/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 109/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम – उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह थाना फूलपुर आजमगढ़