लखनऊ: खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 15 मार्च से 29 मार्च तक

खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 15 मार्च से 29 मार्च तक

लखनऊ: 12 मार्च 2024

प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत माह मार्च, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न, चयनित जनपदों में मक्का, ज्वार, कोदो व बाजरा का निःशुल्क वितरण 15 मार्च से 29 मार्च, 2024 तक सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके अलावा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जनवरी, फरवरी और मार्च के सापेक्ष चीनी का वितरण 18 रूपये प्रति किलो की दर से किया जायेगा।
इस संबंध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू की ओर से जारी आदेश के अनुसार आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ0टी0पी0 वैरिफिकेशन के माध्यम से 29 मार्च, 2024 को वितरण सम्पन्न कराया जायेगा।