आजमगढ़ : जनपद में चोरी की घटनाएं कारित करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध-तमन्चा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, चोरी के सामान एवं 8380/- रुपये बरामद

थाना सरायमीर
जनपद में चोरी की घटनाएं कारित करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध-तमन्चा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, चोरी के सामान एवं 8380/- रुपये बरामद

पूर्व की घटना- दिनांक 11.03.2024 को वादी मुकदमा रमेश सिंह यादव प्रबन्धक लकी कानवेंट स्कूल खानकाँह थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी के विद्यालय में अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि मे अलमारी और ड्रावर से 63000 रु0 , 03 कम्प्यूटर और 02 बैटरी, डी0वी0आर0, सी0सी0टीवी कैमरा, यू0पी0एस , 06 पंखे रजिस्टर जरुरी कागज चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 112/24 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

➡ दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों 1. सोनू कुमार पुत्र रामचरण, 2. गुल्लू कुमार पुत्र कैलाश, 3. विरेन्द्र कुमार पुत्र शंकर समस्त निवासी ग्राम ठोठिया थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, 4. राजेश चौहान पुत्र परविन्द चौहान सा0 अहियाई (मुहम्मदपुर) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 5. बादशाह शेख पुत्र टुटुल शेख मूल निवास कालिकापुर, थाना याहिकोर, जनपद वीरभूमि (पं0बंगाल) हाल पता कस्बा मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 6.मोनू यादव पुत्र रोहित यादव सा0 पवई लाड़पुर थाना सरायमीर आजमगढ़ को नाम प्रकाश में आया।

गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 13.03.2024 को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा शेरवा नहर पुलिया से 02 मोटर साइकिल सवार (01 होण्डा साइन, 01 आपाची), 03 अभियुक्तों 1. सोनू कुमार पुत्र रामचरण, 2. गुल्लू कुमार पुत्र कैलाश, 3. विरेन्द्र कुमार पुत्र शंकर समस्त निवासी ग्राम ठोठिया थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मोनू यादव पुत्र रोहित यादव सा0 पवई लाड़पुर थाना सरायमीर आजमगढ़ मौके से फरार हो गया।
➡ अभियुक्त सोनू के पास से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3300/- रूपये, अभियुक्त विरेन्द्र कुमार के पास से 2240/- रूपये, अभियुक्त गोलू उर्फ गुल्लू कुमार के पास से 2840/- रूपये बरामद हुये।
➡ गिरफ्तार अभियुक्तो की निशादेही पर अभियुक्त 4. राजेश चौहान पुत्र परविन्द चौहान निवासी अहियाई (मुहम्मदपुर) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को फरिहा – मुहम्मदपुर मार्ग से समय करीब 2.25 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 02 पेट्रो मेक्स, 01 गैस चुल्हा (छोटा), 01 बैट्री फैन बरामद हुआ।

➡ अभियुक्त बादशाह शेख पुत्र टुटुल शेख मूल निवास कालिकापुर, थाना याहिकोर जनपद वीरभूमि (पं0बंगाल) हाल पता कस्बा मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को मोहम्मदपुर बाजार से समय करीब 2.55 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 20 छोटी/बड़ी रिंच व 01 पिलास बरामद हुआ।
➡ मौके से फरार अभियुक्त मोनू यादव के घर पर दबिश के दौरान 02 मानिटर 01 कीबोर्ड, 01 माऊस, 03 कार आडियो प्लेयर बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त – 1. सोनू कुमार पुत्र रामचरण, 2. गुल्लू कुमार पुत्र कैलाश, 3. विरेन्द्र कुमार पुत्र शंकर समस्त निवासी ग्राम ठोठिया थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, 4 राजेश चौहान पुत्र परविन्द चौहान सा0 अहियाई (मुहम्मदपुर) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 5. बादशाह शेख पुत्र टुटुल शेख मूल निवास कालिकापुर, थाना याहिकोर, जनपद वीरभूमि (पं0बंगाल) हाल पता कस्बा मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

बरामदगी का विवरण- 02 मोटर साइकिल, 02 मानिटर, 01 कि-बोर्ड, 01 माऊस, 02 पेट्रो मेक्स, 01 गैस चुल्हा (छोटा), 03 कार आडियो प्लेयर, 01 बैट्री फैन, 01 पिलास, 20 रिंच (छोटा बड़ा) व 8380/- रूपये व 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 112/24 धारा 457/380 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
2.मु0अ0सं0-116/24 धारा 3/25 आय़ुद्ध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटर साइकिल सोनू और वीरेन्द्र ने साथ मिलकर दिनांक 09.03.2024 निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद पेट्रोल पम्प से चोरी किये थे। पेट्रोल पम्प के पीछे खड़े ट्रक से गैस चुल्हा, बैट्री पंखा, आडियो प्लेयर चोरी किये थे।
➡ दिनांक 13.02.2024 की रात में सोनू, मोनू यादव, गुल्लू और वीरेन्द्र कुमार ने मिलकर बस्ती गाँव के 01 घर से कुछ सामान और 2000 रूपये चोरी किये थे।
➡ दिनांक 15.02.2024 की रात में चारो अभियुक्तों ने पुरन्दरपुर और कस्बा फतेहपुर गाँव से कपड़ा, जेवर और कुछ पैसे चोरी किये थे।
➡ दिनांक 10.03.24 को सिकरौर सहबरी बाजार के 01 घर से कुछ जेवर और 5000/- रूपये चोरी किये थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot