आजमगढ़ : हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त हथौडी बरामद

थाना – रौनापार
हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त हथौडी बरामद

पूर्व की घटना– दिनांक 09.03.2024 को वादी मुकदमा अनरूप पुत्र नौमी राम ग्राम चाँदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त अर्सलान पुत्र सहनवाज साकिन चाँदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने जान मारने की नियत से चाकू व हथौड़ा से वादी की पुत्री पर हमला कर हाथ तोड दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 92/24 धारा 307,325,504,506 भादवि0 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 SC/ST ACT पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 13.03.2024 व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अर्सलान पुत्र सहनवाज उम्र 23 वर्ष साकिन चाँदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को चालाकपुर पुलिया से समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
➡ गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की हथौड़ी बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 92/24 धारा 307,325,504,506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 SC/ST ACT थाना
रौनापार जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त- अर्सलान पुत्र सहनवाज उम्र 23 वर्ष साकिन चाँदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को चालाकपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
बरामदगी- 01 लोहे की हथौड़ी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया, हे0का0 संतोष मिश्र, हे0का0 दिनेश यादव, म0का0 पूजा कुशवाहा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।