आजमगढ़ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की गई ।

आजमगढ़ 21 मार्च– लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की गई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का नया बैंक खाता खोला जाए। उन्होंने कहा कि संदेहजनक लेनदेन के संबंध में सूचना उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमा अथवा निकासी की धनराशि 10 लाख रुपए से अधिक पाई जाती है तो प्रकरण की सूचना आयकर विभाग के नोडल अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी को तत्काल अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि आरटीजीएस के माध्यम से एक बैंक खाते से विभिन्न व्यक्तियों के खाते में राशि का असामान्य रूप से अंतरण किए जाने की सूचना से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दल के खाते से एक लाख से अधिक की नगद निकासी या जमा की भी सूचना तत्काल दी जाए। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी असामान्य लेनदेन किया जाए, उसको ट्रेस करें तथा उसकी जानकारी नोडल अधिकारी व्यय एवं लेखा को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी संदेहजनक ट्रांजैक्शन किया जाए, उसकी जानकारी तुरंत दें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी स्वीप श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी/निर्वाचन व्यय लेखा, एलडीएम तथा बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot