थाना- बरदह
अपहरण के अभियोग में 01 गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– दिनांक 21.03.24 को वादी मुकदमा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 20/03/2024 को समय लगभग शाम चार बजे मेरी पुत्री उम्र करीब साढ़े सोलह साल को अंकित यादव s/o फुलचन्द यादव निवासी ग्राम जिवली थाना बरदह आजमगढ़ ने बहला फुसला कर भगा ले गया है कि उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/24 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
दौरान विवेचना दिनांक 22.03.24 को अपह्रता की बरादमगी करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गयी । आज दिनांक 23.04.24 को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा अभियुक्त अंकित यादव उपरोक्त को खराट तिराहा से समय 09.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण– आज दिनांक 23.04.24 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द…