भदोही : लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही

सराहनीय कार्य जनपद भदोही
दिनांक-24.03.2024
◆लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆जिला बदर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆थाना औराई पुलिस टीम को मिली सफलता
◆जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में लुक-छुपकर, कर रहा था निवास
◆अवैध बालू व मिट्टी खनन/परिवहन व चोरी जैसे अपराधों का है अभ्यस्त अपराधी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में दिनांक-23/24.03.2024 की रात्रि में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर जिला बदर अभियुक्त मयंक सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र बटुक सिंह निवासी द्वारिकापुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष को जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर लुक-छुपकर जनपद में निवास करने के दौरान द्वारिकापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में जिला बदर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-57/2024 धारा-10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 रणजीत सिंह, उ0नि0 स्वतंत्र सिंह व कां0 गोपाल गुलशन थाना औराई जनपद भदोही