बलिया : थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद ।
थाना दुबहड़ जनपदपुलिस द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।
आज दिनांक 25.03.2024 को थाना दुबहड़ पुलिस टीम के उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना दुबहड़ जनपद बलिया मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनाड़ी चौराह के पास से अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामआसरे प्रसाद निवासी नियाजीपुर अर्जुनपुर थाना सिंमरी जिला बक्सर बिहार को समय करीब 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी की मोटरसाईकिल पैसन प्रो बरामद हुआ । थाना स्थानीय द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को वाया मा0 न्यायालय जेल भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 49/2024 धारा 411, 420 IPC थाना दुबहड़ जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अनिल कुमार पुत्र रामआसरे प्रसाद निवासी नियाजीपुर अर्जुनपुर थाना सिंमरी जिला बक्सर बिहार
बरामदगी का विवरण-
1. मोटरसाईकिल पैसन प्रो रंग काला जिसका फर्जी नम्बर प्लेट रजि0न0 UP 50 AD 3473 है व सही रजि0न0 UP54P0840 व चेचिस नम्बर MBLHA10AWDHD29770 है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।
2. का0 आलोक सिंह थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।
3. का0 आशीष पाण्डेय थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।