गाजीपुर:ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में यूपी-112 पीआरवी कर्मियों की सूझ-बूझ एवं तत्परता के साथ की गयी कार्यवाही के उपरांत 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची सकुशल बरामद-

ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में यूपी-112 पीआरवी कर्मियों की सूझ-बूझ एवं तत्परता के साथ की गयी कार्यवाही के उपरांत 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची सकुशल बरामद-
आज दिनांक 27.03.2024 को समय लगभग 09ः08 बजे यूपी-112 को इवेंट के माध्यम से थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत गाजीपुर तिराहे से 03 वर्ष के बच्ची के गुमशुदा/अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पीआरवी 2252 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर पीडिता से उसके बच्ची के हुलिया व पहनावा के बारे में जानकारी करके आसपास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बताये हुए हुलिया के अनुसार पूछताछ करते हुए काफी दूर तक तलाश किया गया। तलाश के दौरान ही पास के ही इलाके चाँदमारी इमिलिया के गली में एक मंदबुद्धि जैसी महिला के साथ एक बच्ची को देखकर शकवश पूछताछ किया गया तथा गुमशुदा बच्ची की मां को बुलाया गया तो बच्ची अपने मां को देखकर रोते हुए उसके पास चली गयी। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करनें से बच्ची को सही सलामत बचाकर उसकी मां को सुपुर्द किया गया जिसकी आम जनमानस में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
पीआरवी स्टाफ-
हे0का0 अक्षय कुमार यादव, का0 प्रदीप चौहान, का0 घनश्याम, हो0गा0 पायलट अनिल कुमार यादव।