मऊ: 02 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमती सफेद व पीली धातु के जेवरात, 12000 रुपये एवं 02 तमन्चा व कारतूस बरामद-
02 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमती सफेद व पीली धातु के जेवरात, 12000 रुपये एवं 02 तमन्चा व कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 26.03.2024 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर खालसाकानून गोयानचक के पास से 02 शातिर अभियुक्तों अलीशेर उर्फ गामा पुत्र जलालुद्दीन निवासी मलकौली थाना कोतवाली नगर, अकबर अली पुत्र कलाम निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के कब्जे से 10 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु), 01 अदद कान की बाली, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद नथिया, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद नाक की किल (पीली धातु), 12000 रुपये एवं 02 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग बसो तथा आटो मे घूमफिर कर कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहो पर सिनेमाघरो का टिकट लेकर खाली व बन्द पड़े मकानो से चोरी किया करते हैं तथा आज भी हम लोग इसी फिराक में थे कि पकड़ लिये गये।
इस संबंध में उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96,97/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0, मु0अ0सं0 34/2024 धारा 454/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 71/2024 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 76/2024 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अलीशेर उर्फ गामा पुत्र जलालुद्दीन निवासी मलकौली थाना कोतवाली नगर देवरिया।
2. अकबर अली पुत्र कलाम निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया।
बरामदगी-
1. 01 अदद कान की बाली, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद नथिया, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद नाक की किल (पीली धातु)।
2. 10 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)।
3. 12 हजार रुपये।
4. 02 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 उ0नि0 नथुनी सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार सरोज, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 अभिषेक दुबे, का0 संतोष यादव, का0 बृजेश मिश्रा, हे0का0 बच्चे लाल व का0 मुकेश गोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।