थाना – अहरौला
चोरी गये साइकिल के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 27.03.2024 को वादी मुकदमा श्री सचिन सिंह पुत्र संजय पाल सिंह निवासी ग्राम गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि वादी की नीलकण्ड पावर टेक्नोलाजी प्रा0लि0 के नाम से फैक्ट्री में बृजराज यादव लेवर अपनी साइकिल बाहर खड़ा किया गया जिसे एक बाल अपचारी द्वारा साइकिल को चुरा ले गया है, के सम्बन्ध मे थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 124/2024 धारा 379 भादवि बनाम 01 बाल अपचारी पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 28.03.2024 को उ0नि0 विजयी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को चोरी गये 01 साइकलि के साथ कलवरिया नहर पुलिया के पास से समय 12.15 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।