आजमगढ़:फोन पे एप्प के माध्यम से मिसमैच मोबाइल नम्बर पर ट्रान्सफर हुए 50 हजार रूपये को वापस कराया गया
थाना- जीयनपुर
फोन पे एप्प के माध्यम से मिसमैच मोबाइल नम्बर पर ट्रान्सफर हुए 50 हजार रूपये को वापस कराया गया
पूर्व की घटना/इतिहास–
आवेदक योगेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 श्रीराम पासवान निवासी अमलोनी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 14.01.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से मो0न0 856480xxxx पर 50,000/- रूपये ट्राजेक्शन किया जा रहा था भूलवश मोबाइल नम्बर मिसमैच हो जाने के कारण मोबाइल नम्बर 856580xxxx पर 50,000/- रूपये ट्राजेक्शन हो गया तत्तपश्चात आवेदक थाना जीयनपुर आजमगढ़ पर उपस्थित आया तथा अपनी समस्या के सम्बन्ध मे शिकायती प्रा0पत्र दिया जिसकी जाँच क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया तथा आवेदक से साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल कराकर शिकायत दर्ज करायी गयी ।
➡दिनांक 14.01.2024 को क0आ0 शहादत अंसारी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा आवेदक योगेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 श्रीराम पासवान निवासी अमलोनी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा फोन पे एप्प के माध्यम से भूलवश/मिसमैच मोबाइल नम्बर 8565807580 पर 50,000/- रूपये ट्राजेक्शन हुये रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया ।