आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लू/हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए की गई तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।
प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 मार्च– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लू/हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए की गई तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को हीट वेव के सम्बन्ध में अलर्ट जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रखें। अस्पतालों एवं हेल्प सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाये। सभी अस्पतालों / पी.एच.सी/सी.एच.सी. में ओ.आर.एस. और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24×7 क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया जाये। लू चलने की स्थिति में अस्पताल की सभी सुविधाओं को अलर्ट करें। जिलाधिकारी में पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि गर्मी की लहर की स्थिति के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए फील्ड स्टाफ को सक्रिय करें। सबसे खराब स्थिति के लिए तैयारी करें- रिपोर्ट किए गए सभी प्रभावितों के इलाज के लिए मवेशी राहत केंद्र और पर्याप्त चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करें।आपदा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले जिंगल वीडियो को यथा संभव प्रत्येक स्थान पर चलायें एवं पशुपालकों को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत एवं विकास खंडो को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों, पार्कों आदि में छायादार क्षेत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।बिल्डिंग कोड के अनुसार हरित भवनों के निर्माण को बढ़ावा दें।कचरा उठाने वाले वाहन का उपयोग करके लू के कारण क्या करें और क्या न करें का प्रचार करें। गर्मी की चेतावनी के दौरान मंदिर, सार्वजनिक भवन, मॉल जैसे शीतलन केंद्र सक्रिय करें।संवेदनशील क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ संपर्क करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि लू के समय लोड शेडिंग नीति लागू की जाये। स्कूलों, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और सरकार द्वारा अधिकृत सार्वजनिक स्थानों पर बिजली की शून्य हानि सुनिश्चित करें।भीषण गर्मी के दौरान जिले के सभी लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए मार्च के अंत तक सभी प्रकार के आवश्यक रखरखाव को पूरा करें।ग्रामीण क्षेत्रों में शून्य मिनट की बिजली कटौती सुनिश्चित कराएं, ताकि सिंचाई प्रभावित न हो।तालाबों, पोखरों, छोटे-बड़े जलाशयों को भरे जाने हेतु नलकूप विभाग से समन्वय कर विद्युत आपूर्ति करें।
जिलाधिकारी पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि सबसे अधिक गर्मी के घंटों (दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे) के दौरान मनरेगा श्रमिकों के काम से बचने के लिए प्रावधान करें।कार्यस्थल पर छाया स्थान एवं ताजे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि लू से बचाव के उपायों पर श्रमिकों का क्षमता निर्माण कराएं। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान श्रमिकों के काम के घंटों को बदलने के लिए नियोक्ता को निर्देश जारी करें। स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराके श्रमिकों की समय-समय पर जांच सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क करें। श्रमिकों के सभी कार्य स्थलों पर पानी एवं छाया स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। नोट- जहां पर श्रमिकों का मेला या बाजार लगता है, उस स्थान पर पेयजल की व्यवस्था आवश्यक रूप से होना चाहिये।
जिलाधिकारी में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में पेयजल एवं पूर्ण विद्युत की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। गंभीर लू की चेतावनी जारी होने के बाद डीडीएमए द्वारा सूचित किए जाने पर स्कूल कॉलेज के समय में बदलाव कराएं। गर्मी की लहर की अवधि के दौरान छात्रों के बाहरी संपर्क को कम कराएं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले वीडियो को विद्यालयों में मोबाईल, लैपटॉप, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से बच्चों को भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया कि लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 क्रियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें। लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की जनपद एवं तहसील व समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित अद्यतन संसाधनों की सूची पूर्ण विवरण सहित तथा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का विवरण आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराएं।आम जनमानस द्वारा दी जाने वाली सूचना हेतु समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित टोल फ्री नम्बर का प्रचार प्रसार एवं अद्यतन कराएं। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि फसलों को हीट वेव से बचाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक किया जाये। किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर खेतों में आग लगने से बचाव हेतु किये जाने वाले कार्य कराएं।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, वन विभाग, जल निगम, नलकूप विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों को हीट वेव/लू से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, समस्त एसडीएम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.03.2024——–