सोनभद्र:आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा केन्द्रीय बल व पुलिस बल के साथ थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत किया गया एरिया डॉमिनेशन-
प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनांक- 30.03.2024
आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा केन्द्रीय बल व पुलिस बल के साथ थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत किया गया एरिया डॉमिनेशन-
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 30.03.2024 को जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा हेतु जनपद सोनभद्र के थाना कोन क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी ने एसएसबी व भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा उपकरणों सहित एरिया डोमिनेशन किया गया ।एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। एरिया डोमिनेशन के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।