आजमगढ़:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आजमगढ़ जिला काग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
प्रकाशनार्थ
आजमगढ़ 30 मार्च अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आजमगढ़ जिला काग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पुर्णमाशी प्रजापति की अध्यक्षता में सौपा गया। चुनावी वर्ष में जब तमाम राजनैतिक पार्टिया जनादेश के लिए जनता के बीच में खडी है और जनता के आर्शिवाद हेतु अकाक्षी है। ऐसे समय मे हताशा से विचलित सत्ताधारी लोगो के इशारे पर राजनैतिक दलो के मनोबल के तोडने का प्रयास करना लोक तान्त्रिक व्यवस्था का दुरूपयोग है उक्त अवसर पर तेज बहादुर यादव ने कहा कि बिना आयकर के करो का निर्धारण किये ही यह अवैधानिक नोटिस काग्रेस पर दबाव बनाने के लिए किया गया है।
देवमुनि राजभर ने बताया कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा चुनाव के समय विपक्षी दलो पर दबाव बनाने की द्वेष पूर्ण कार्यवाही है, जो बहुत निन्दनीय है। पुर्णमाशी प्रजापति ने कहा कि इलोक्ट्रोल ब्रान्ड से घिरी मोदी सरकार जॉच एजेन्सीयों का विरोध कर चुनावी लाम उठाना चाहती है।
बेलाल अहमद बेग ने कहा कि सरकार के दबाव में ई०डी० ऐसा गैर कानूनी कार्यवाही की गयी है। मैं इसकी घोर निन्दा करता हूँ काग्रेस पार्टी देश और संविधान विरोधी केन्द्रिय सरकार जो आम जनता की न ही केवल भाजपा और भाजपा के सदस्यों के लिये काम कर रही है। इस नीति से प्रभावित होकर सरकारी ऐजेन्सियो का उपयोग आचार संहिता के बावजूद कर रही है। जो निष्पक्ष चुनाव के लिए घातक है जो निदन्नीय कार्य है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश राजभर, मुन्नू यादव, देवमुनि राजभर, रामप्यारे यादव, बेलाल अहमद, सन्दीप कपूर, शीला भारती, किरन कुमारी, प्रदीप यादव, हरेन्द्र सिंह, देवमुनि राजभर, नामी चिरैयाकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
रमेश राजभर
पीसीसी सदस्य पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आजमगढ़ कांग्रेस