आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 30 अप्रैल) व दस्तक अभियान (20 से 30 अप्रैल 2024 तक) चलाये जाने की समीक्षा की गई।
प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 मार्च– मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 30 अप्रैल) व दस्तक अभियान (20 से 30 अप्रैल 2024 तक) चलाये जाने की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अंतर्विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर संचारी रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। उन्होने कहा कि तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें, यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें तथा झाड़ियां की भी कटाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों एवं सभी स्कूलों में तथा उसके आसपास सभी सरकारी भवनों में अभियान चलाकर स्वच्छता एवं साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सभी अधिशासी अधिकारी नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं क्लोरीन की गोली तथा टूटे हुए पानी की पाइप को ठीक कर दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गर्मी में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की गई है, ऐसी स्थिति में वेक्टर जनित तथा जल जनित रोगों की आउटब्रेक्स अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उष्ण मौसम से संबंधित रोगों के विषय में अंतर्विभागीय गतिविधियां स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर भीड़भाड़ वाले स्थान पर जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर की व्यवस्था की जाए। व्यस्त स्थान पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले लगाया जाए तथा आम जनमानस को गर्मी में कम से कम बाहर निकलने एवं स्वयं तथा बच्चों को गमछा आज से सर ढक कर बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचाव हेतु उपाय का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। विद्यालयों में हीट वेव से बचाव हेतु उपाय के सम्बन्ध में बच्चों को जानकारी दी जाए। उन्होंने ने पशुपालन विभाग से कहा कि सुकर पशुपालकों को सूकरों को आबादी से दूर रखने हेतु निर्देशित करें तथा सुकर बाड़े के आसपास साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि छिड़कने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुकर पालकों को अन्य व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुकर पालन स्थल पर वेक्टर नियंत्रण एवं सिरो सर्विलेंस की व्यवस्था की जाए। सुकर बाड़े के आसपास साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं मच्छर रोधी जाल से ढकने हेतु प्रशिक्षित करें। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि नालियों की नियमित सफाई हो, रुके हुए पानी में मच्छर से प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिए नालियों को बंद किया जाए। झाड़ियों की काट-छांट का कार्य करवाएं। तालाबों से पौधों की सफाई करें, ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ेदानों की स्थापना कराएं। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई, डस्टबिन की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था एवं कूलर के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभाग द्वारा कराई जा रहे कार्यों के फोटोग्राफ्स एवं डॉक्यूमेंटेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन फोटो एवं प्रेस विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी लोगों को जागरूक किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी ने विभागों द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की माइक्रो प्लानिंग की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ श्री रोहित यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-30.03.2024——–