सोनभद्र: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते समय 05 नफर अभियुक्तगण को मय असलहे व डकैती करने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार-

प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनांक-31.03.2024

थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते समय 05 नफर अभियुक्तगण को मय असलहे व डकैती करने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31.03.2024 समय लगभग 03.15 बजे स्थान नई बस्ती W/N-6 चुर्क के पास से खतरनाक हथियारों से लैश होकर जे0पी0 सीमेन्ट कम्पनी की बाऊण्ड्री के पास रेलवे पटरी के किनारे नई बस्ती में इकट्ठी होकर आपस में डकैती की योजना बना 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर , एक अदद कुल्हाड़ी , एक अदद लोहे की राड , एक अदद हथौड़ा , एक अदद हेक्सा मशीन मय ब्लेड व तीन अदद हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 234/2024 धारा 399,402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया-
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.रिंकू पुत्र जीतलाल पटेल नि0 सिल्थरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व उम्र लगभग 19 वर्ष।
2.आशीष पुत्र बुद्धू बियार नि0 सिल्थरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
3.संजय कुमार पुत्र सुबास नि0 नई बस्ती ,W/N-6 चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
4.विवेक कुमार पुत्र राजन निवासी नई बस्ती W/N-6 चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
5.राहुल कुमार पुत्र सुखलाल नि0 नई बस्ती W/N-6 चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-
1.अभियुक्त रिंकू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद लोहे का राड बरामद ।
2.अभियुक्त आशीष उपरोक्त को कब्जे से एक अदद कुल्हाड़ी बरामद ।
3.अभियुक्त संजय कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद हेक्सा ब्लेड व एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।
4.अभियुक्त विवेक कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद हेक्सा ब्लेड लगा फ्रेम व दो अदद हेक्सा ब्लेड बरामद ।
5.अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद लोहे का हथौडा बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम-
1.उ0नि0 मनीष कुमार द्विवेदी प्रभारी चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
2.हे0का0 सुरेन्द्र प्रजापति चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 अमरजीत यादव चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 मुकेश कुमार चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5.हे0का0 वकील कुमार चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।