बलिया: थाना दोकटी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 37 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद

प्रेस नोट-जनपद बलिया

दिनांक – 01.04.2024

थाना दोकटी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 37 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।

कुल बरामद गांजे की कीमत लगभग 7,50000/-(सात लाख पचास हजार)रुपये आंकी गयी ।

एक अदद बुलेट व एक अदद अपाचे मोटरसाईकिल बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन मे श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्गदर्शन मे थाना दोकटी पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
आज दिनांक 01.04.2024 को थानाध्यक्ष दोकटी श्री मदन पटेल मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामूर होकर कोड़हरा ढाला पर मौजूद होकर क्षेत्र मे हो रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि तीन व्यक्ति दो मोटर साईकिल से दो प्लास्टिक की बोरी में अवैध गाँजा लेकर दोकटी ढाला की तरफ आने वाले है ।
उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम दोकटी ढाला पहुंच कर मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों का इंतजार करने लगी कि कुछ समय बाद दो मोटर साईकिल दोकटी घाट दियरा की तरफ से आती दिखायी पड़ी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्तियों को व एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को दोकटी ढाला के पास रोक लिया गया । जिस मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बैठे थे बीच मे प्लास्टिक की बोरी भरी हुई लिए थे तथा दूसरा मोटर साईकिल सवार प्लास्टिक की बोरी पीछे बाँधा हुआ था ।

पूछताछ विवरण- पकड़े गये मोटर साईकिल गाड़ी बुलेट रायल इन फिल्ड सिल्वर कलर जिसका नं0 UP 60 AH 4193 के चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम 1.राजू सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया तथा पीछे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 2. मन्टू यादव पुत्र स्व0 श्रीभगवान यादव निवासी दलन छपरा पकड़ीतर थाना दोकटी जनपद बलिया बताया तथा दूसरी पकड़ी गयी मोटर साईकिल अपाची सफेद रंग की जिसका नं0 BR 03 AC 7598 के चालक से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 3. मोहित कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 दीप कुमार पाण्डेय नि0 रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया बताया ।

जब तीनों व्यक्तियों से उनके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरियो के बारे मे कड़ाई से पूछा गया तो तीनों ने एक स्वर में कहा कि प्लास्टिक की बोरियों मे गाँजा लिए है । जिसको हम लोगो बिहार से लाकर अधिक दामों मे बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते है ।
नियमानुसार तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 किलो 500 ग्राम गाँजा बरामद हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 61/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी बताये हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 61/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना दोकटी बलिया ।
आपराधिक इतिहासः-
1. राजू सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया –
मु0अ0स0 158/2010 धारा 354 भादवि0 व 3(1)(XI) एससी/एसटी एक्ट , मु0अ0सं0 06/2013 धारा 110 जी द0प्र0स0
2. मन्टू यादव पुत्र स्व0 श्री भगवान यादव निवासी दलन छपरा पकडीतर थाना दोकटी बलिया
मु0अ0सं0 126/2020 धारा 147/323/504/506 भादवि0

बरामदगी
1. 37 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा कीमती लगभग 7,50000/- (सात लाख पचास हजार रुपये) ।
2. 01 अदद मोटरसाईकिल बुलेट रायल इन फिल्ड सिल्वर कलर का UP60AH4193 तथा चेचिस नं0 ME3U3S5C1HN581892
3. 01 अदद अपाची मोटर साईकिल सफेद रंग का BR03AC7598 तथा चेचिस नं0 MD634CE47K2N10828 बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष दोकटी जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री जय प्रकाश थाना दोकटी जनपद बलिया ।
3. हे0कां0 हरिन्दर सिंह थाना दोकटी जनपद बलिया ।
4. कां0 सुनील कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया ।
5. कां0 ज्योतिष यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
6. का0 सूरज यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
7. का0 आशीष मौर्या थाना दोकटी जनपद बलिया ।
8. का0 रिंकू गुप्ता थाना दोकटी जनपद बलिया ।
9. म0का0 कीर्ती देवी थाना दोकटी जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस