थाना फूलपुर
82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
दिनांक 28.03.2024 को आरक्षी मुरलीधर पटेल थाना फूलपुर व आरक्षी मो0 आजाद अंसारी थाना बारानगर जनपद 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल द्वारा थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 60/2022 धारा 60(A) आबकारी अधि0 व 272/273/34/302 भादवि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त जोयनता कुमार मित्रा पुत्र जे0आर0 मित्रा उर्फ डाक्टर नील मोनी निवासी मकान नं0 71/5 डा0 निलमोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद, 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल के विरुद्ध मा.न्यायालय से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला हेतु अभियुक्त जोयनता कुमार मित्रा पुत्र जे0आर0 मित्रा उर्फ डाक्टर नील मोनी निवासी मकान नं0 71/5 डा0 निलमोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद, 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल के घर दबिश देकर एंव डुगडुगी बजवाते हुए सहज स्थान पर 82 सीआरपीसी की नोटिस को चस्पा किया गया।