थाना- कप्तानगंज
चोरी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना– दिनांक- 01.04.2024 को वादी मुकदमा जयप्रकाश यादव पुत्र बिरजू यादव ग्राम ओरा, थाना- कप्तानगंज जनपद-आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त मंदीप निषाद पुत्र राजेश निषाद ग्राम बड़सरा आइमा चकिया थाना कप्तानगंज द्वारा दिनांक- 21.03.2024 को कोइनहा बाजार से वादी की साउण्ड मशीन व इक्सचेन्जर को चोरी कर लिया है। तथा विवान पुत्र बाबूलाल का हारन मशीन व कैलाश निषाद पुत्र स्व0 रामकेश निषाद बड़सरा आइमा थाना-कप्तानगंज का 01 जनरेटर चोरी कर लिये है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 82/24 धारा- 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 वंशराज सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡ दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त मंदीप निषाद ने विपिन निषाद पुत्र हरिद्वार निषाद निवासी ग्राम बैसपुर थाना अतरौलिया आजमगढ उम्र 23 वर्ष के साथ मिलकर चोरी किया है।
गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक 02.04.2024 को उ0नि0 वंशराज सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त बिपिन निषाद पुत्र हरिद्वार निषाद निवासी ग्राम बैसपुर थाना अतरौलिया आजमगढ उम्र 23 वर्ष को कोईनहा मोड़ से 03 डीजे मशीन के साथ व उसके निशानदेही पर जनरेटर बरामद कर अभियुक्त को समय करीब 17.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- बिपिन निषाद पुत्र हरिद्वार निषाद नि0 ग्राम बैसपुर थाना अतरौलिया आजमगढ उम्र 23 वर्ष।
बरामदगी- 03 डीजे मशीन, 01 जनरेटर
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-83/23 धारा- 380, 411 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1.उ0नि0 वंशराज सिंह थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़।
2.उ0नि0 काशी नाथ यादव, हे0का0 अरविन्द यादव, का0 जगभान पाल, का0 मिथिलेश .यादव, का0 देवकीनन्दन पाल थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़।