आजमगढ़ : चोरी गये बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।

थाना जहानागंज
चोरी गये बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना का विवरण –
दिनांक 28.03.2024 को वादी भानू प्रताप यादव पुत्र श्री राम यादव ग्राम सोनहरा पोस्ट ओडराई थाना दुल्लहपुर जिला गाँजीपुर नें थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दि0 28/03/24 समय लगभग 11 बजे अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा के कमरे के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल नं0 UP61AH9707 को चुरा लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-132/23 धारा 379 भादवि,बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था ।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 04.04.24 को उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अंश जायसवाल पुत्र अजीत जायसवाल ग्रा0 चण्डेशर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को चोरी गये मोटरसाइकिल के साथ अकबेलपुर तिराहे से समय करीब 9.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/420 भादवि की बढ़ोत्तरी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0-132/23 धारा 379,411,420 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास – मुकदमा उपरोक्त
बरामदगी – एक मोटरसाइकिल जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-अंश जायसवाल पुत्र अजीत जायसवाल ग्रा0 चण्डेशर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष
2- एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 मुरारी मिश्र थाना जहानागंज आजमगढ़
2. हे0का0 प्रमोद कुमार यादव थाना जहानागंज आजमगढ़
3. हे0का0 जितेन्द्र यादव थाना जहानागंज आजमगढ़