लखनऊ : बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग व अन्य मामलों में 29 एफआईआर दर्ज।

बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग व अन्य मामलों में 29 एफआईआर दर्ज।

 

दिनांक 04 अप्रैल, 2024 लखनऊ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 64,97,283 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 39,33,973 तथा निजी स्थानों से 25,63,310 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 4,23,777, पोस्टर के 18,40,791, बैनर के 11,30,748 एवं अन्य 5,38,657 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 3,31,324, पोस्टर के 11,71,433, बैनर के 6,42,665 एवं अन्य 4,17888 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 865 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1612 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 29 एफआईआर दर्ज, 02 एनसीआर सहित कुल 31 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये सवैतनिक अवकाश पर जा सकेंगे यूपी में कार्यरत बिहार और छत्तीसगढ़ के मतदाता

 

बिहार तथा छत्तीसगढ़ के उत्तर प्रदेश में कार्यरत मतदाता जिसमें दैनिक श्रमिक भी शामिल हैं, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के अंतर्गत 26 अप्रैल तथा 7 मई, 2024 को छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा बिहार में 19 व 26 अप्रैल, 2024 के साथ-साथ 07,13, 20, 25 मई एवं 1 जून, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा विधानसभा उप निर्वाचन 2024 में शामिल होने वाले संबंधित राज्यों के मतदाताओं को वेतन सहित अवकाश मिलेगा। इस सुविधा का लाभ दैनिक श्रमिकों को भी दिया जाएगा जो आजीविका के संबंध में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं। इस संबंध में नियंत्रक प्राधिकारियों तथा कार्यालयाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 03 अप्रैल, 2024 तक कुल 108.08 करोड़ रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये, इसमें 1913.61 लाख रुपये से अधिक नकद धनराशि, 2742.24 लाख रुपये कीमत की 797848.18 लीटर शराब, 4264.54 लाख रुपये कीमत की 6917777.08 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 0.43 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 109.12 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 03 अप्रैल, 2024 को कुल 181.57 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 31.59 लाख रुपये नकद धनराशि, 53.47 लाख रुपये कीमत की 20147.88 लीटर शराब, 95.72 लाख रुपये कीमत की 68246.95 ग्राम ड्रग एवं 0.80 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
03 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 50 ग्राम ड्रग, जनपद मिर्जापुर की चुनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 50,000 ग्राम ड्रग, जनपद सहारनपुर की बेहट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30.30 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 303 ग्राम ड्रग तथा जनपद सुलतानपुर की सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22.67 लाख रुपये कीमत की 113.39 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot