प्रेसनोट जनपद बलिया
दिनांक- 05.04.2024
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा द्वारा परेड ग्राउण्ड बलिया में शुक्रवार परेड की सलामी लेते हुए, समस्त पुलिस कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के सम्बन्ध में सिखलाई/अभ्यास करवाया गया ।
तत्पश्चात पुलिस लाइन बलिया का निरीक्षण कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जनपद बलिया पुलिस के समस्त थानों पर तैनात पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा भी किया गया दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण ।
समस्त थानों पे तैनात कर्मचारियों को विस्तृत रूप से दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी देकर, कराया गया अभ्यास ।
आगामी त्यौहारों, चुनाव में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को किया गया प्रशिक्षित ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में व *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झां महोदय के सफल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों सहित पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अधि0/कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हे प्रशिक्षित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 05.04.2024 को एस.पी बलिया श्री देव रंजन वर्मा द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड बलिया में शुक्रवार परेड की सलामी लेते हुए, समस्त पुलिस अधि0/ कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों (एन्टी राइट गन, 12 बोर पम्प एक्शन गन, टियर गैस गन, ग्रेनेड व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरणों) के बारे में विस्तृत रूप से सिखलाई/ प्रशिक्षण दिया गया व उपस्थित कर्मचारियों से फायर करवा कर अभ्यास कराया गया ।
112 PRV वाहनो का निरीक्षण-
महोदय द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड में उपस्थित 112 के PRV वाहनों का भी निरीक्षण किया गया व 112 PRV पर तैनात पुलिस बल हूटर व लाईट के बारे में जानकारी दी गयी तथा कम समय में प्राप्त इवेन्ट के लोकेशन पर पहुंच कर कॉलर को सहायता प्रदान करने के साथ साथ वाहन में रखी गयी मेडिकल किट के बारे में जानकारी ली गयी तथा किसी दुर्घटना/एक्सीडेन्ट की सूचना पर किस तरह से मेडिकल किट का प्रयोग किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
क्वार्टर गार्ड व स्टोर रूम का निरीक्षण-
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गयी तथा क्वार्टर गार्ड तथा स्टोर रूम को चेक किया गया व निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिसार निरीक्षक को चुनाव के दृष्टिगत खरीदी गयी सामग्री/सामान आदि को संबंधित थानों/कार्यालयों को वितरित करने व सभी का रख रखाव सावधानी से करने के साथ ही प्राप्त सामान व वितरित किये सामानों की लिस्ट को एक्सेल शीट में अपडेट करते रहने के निर्देश दिये गये ।
M.T शाखा व वाहनों का निरीक्षण-
महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित M.T शाखा का निरीक्षण कर उनके वाहनो के बारे में जानकारी ली गयी तथा प्रभारी M.T शाखा को आगामी त्यौहारों व चुनाव के दृष्टिगत सभी वाहनों की अच्छे से सर्विस कराकर मेन्टेन रखने के निर्देश दिये गये । किसी भी वाहन में किसी तरह की खराबी न हो सभी वाहनों को अच्छी तरह से चेक करवा लिया जाय व अगर कोई खराबी हो तो उसे ठीक करा लिया जाय ।
फॉरेंसिक वाहन का निरीक्षण-
तत्पश्चात महोदय द्वारा फारेंसिक वाहन का निरीक्षण किया गया व फारेंसिक वाहन में रखे गये सामनों/किट को चेक किया गया व संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
यातायात कार्यालय का निरीक्षण-
महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, तथा ट्रैफिक पुलिस में तैनात सभी अधि0/कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने व बैरियर को पेन्ट कराकर उनके अच्छी रख रखाव व प्रयोग करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
जनपद के समस्त थानों ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास-
इसी क्रम में आज दिनांक 05.04.2024 को एस.पी बलिया महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी थानों पर दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण/सिखलाई अभियान चलाया गया । जिसके तहत थानों पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हे प्रशिक्षित कर अभ्यास कराय गया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस