आजमगढ: अवैध असलहा, कारतूस एवं असलहा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- देवगांव
अवैध असलहा, कारतूस एवं असलहा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 08.04.2024 को प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह को सूचना मिली कि ग्राम शेखपुर बछौली स्थित सड़क के किनारे कुछ दूरी पर पप्पू बरनवाल का अर्धनिर्मित मकान के पीछे एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहा है उनके पास बने बनाये कुछ असलहे भी है जिनका खरीद फरोख्त कर धनार्जन करता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम योगेन्द्र उर्फ जोगी पुत्र स्व0 गिरधारी राम उम्र 33 वर्ष निवासी रतौरी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया। उसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर , एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै तमंचे बनाने का कार्य कर रहा था कि आप लोग आ गये कि आप लोगो को पास आते अचानक देखकर पकड़े जाने की डर से भागना चाहा कि पकड़ लिया गया। मौके पर अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, अर्धिनिर्मित तमन्चा 12 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की एक , छेनी भिन्न- भिन्न प्रकार 4 , वर्मा 1 , सूमी 1 , पेचकश 1 , चिमटी 1 , पिलास 1 , लोहे के विभिन्न साइज के पाइप 4 , इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन 01 , रेती 01 , हेक्सा ब्लेड 01 , स्प्रींग छोटी 03, बड़ी 03, लोहे की बाडी तमन्चा 02 , ट्रिगर 03 , कागज का 02 कट्टे (तमन्चा) का नमूना, पेन्ट, वर्निश छोटी डिब्बी 01 , लोहे की प्लेट 02 , गलेण्डर ब्लेड छोटा बड़ा 07 , लोहे का फार्मा 01 , साँचा अर्धनिर्मित लकड़ी बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध अन्तर्गत धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम का दण्डनीय अपराध बताकर समय समय 05.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- योगेन्द्र उर्फ जोगी पुत्र स्व0 गिरधारी राम निवासी रतौरी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 33 वर्ष
बरामदगी का विवरण- 01 तमन्चा 315 बोर व 3 अर्ध निर्मित तमन्चा 315 व 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की एक , छेनी भिन्न- भिन्न प्रकार 4 , वर्मा 1 , सूमी 1 , पेचकश 1 , चिमटी 1 , पिलास 1 , लोहे के विभिन्न साइज के पाइप 4 , इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन 01 , रेती 01 , हेक्सा ब्लेड 01 , स्प्रींग छोटी 03, बड़ी 03, लोहे की बाडी तमन्चा 02 , ट्रिगर 03 , कागज का 02 कट्टे (तमन्चा) का नमूना, पेन्ट, वर्निश छोटी डिब्बी 01 , लोहे की प्लेट 02 , गलेण्डर ब्लेड छोटा बड़ा 07 , लोहे का फार्मा 01 , साँचा अर्धनिर्मित लकड़ी
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना देवगाव जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना देवगांव आजमगढ़
2. उ0नि0 इल्ताफ खाँ थाना देवगांव आजमगढ़
3. हे0का0 ओमप्रकाश सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
4. हे0का0 संजय कुमार दूबे थाना देवगांव आजमगढ़
5. का0 ऋषभ शुक्ला थाना देवगांव आजमगढ़
6. का0 शिवम तिवारी थाना देवगांव आजमगढ़
7. म0का0 सोनी चौरसिया थाना देवगांव आजमगढ़