अजय देवगन ने बिना बताए दान किए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, यहां देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट में बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से मदद का दौर जारी है। सभी स्टार्स इस दौर में हरसंभव मदद कर रहे हैं। कोई डेली वैजेज वर्कर्स को सीधे पैसे ट्रांसफर कर रहा है तो कोई फूड पैकेट्स से लोगों की मदद कर रहा है। वहीं, कई स्टार्स ने कोरोना वॉरियर्स की मदद में हाथ आगे बढ़ाए हैं और उन्हें पीपीई किट, बैंड आदि डोनेट किए हैं और उनके रहने आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं। अब अजय देवगन ने भी मदद में अपना हाथ बढ़ाया है और पैसे आदि डोनेट करने के बजाय ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर डोनेट किए हैं।

अजय देवगन ने धारावी के 200 बेड के एक अस्पताल में दो पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं। दरअसल, धारावी स्लम एरिया है, जहां लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अभी तक 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया है कि अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स फाउंडेशन की ओर से इन सुविधाओं के लिए बीएमसी की मदद की है।

विरल भयानी की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, ‘अजय देवगन ने चुपके से धारावी के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर का इंतजाम किया है। इसके साथ ही कोविड-19 का हब माने जा रहे इस स्लम के लिए बीएमसी ने 15 दिनों में अलग से अस्पताल शुरू कर दिया है। अजय देवगन ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट्स भी दान किए हैं।’

इससे पहले अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया था कि धारावी कोरोना वायरस का नया एपिसेंटर बन गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से दान करने की अपील की थी और अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किए बिना मदद की है। इससे पहले उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में वीडियो शेयर किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था।