आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन आजमगढ़ में किया नवीनीकृत जिला प्रशिक्षण इकाई(DTC) व सैलून का उद्घाटन।
प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन आजमगढ़ में किया नवीनीकृत जिला प्रशिक्षण इकाई(DTC) व सैलून का उद्घाटन।
आज दिनांक- 10.04.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में नवीनीकृत जिला प्रशिक्षण इकाई(DTC) व सैलून का उद्घाटन किया गया। नवीनीकृत जिला प्रशिक्षण इकाई (DTC) में जनपद के पुलिस कर्मचारियों को कम्प्यूटर एवं नवीन तकनीकी ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसमें एक साथ 15 लोगों की बैठने की व्यवस्था है, प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार चलाया जायेगा जिससे पुलिस कर्मी नवीन तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सके तथा कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्यों में दक्ष हो सके। उक्त प्रशिक्षण से कम्प्यूटर सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम में सहायता मिलेगी।
DTC के उद्घाटन के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में नवीनीकृत सैलून का उद्घाटन किया गया जिसमें अत्याधुनिक सुवाधाओं से लैस है। जिससे पुलिस कर्मियों को अत्याधुनिक सुविधाएं पुलिस लाइन में ही प्राप्त हो सके।
उपरोक्त उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व प्रतिसार निरीक्षक अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें।