आजमगढ़: लोक सभा क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा के महुवारा खूर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में उप जिलाधिकारी लालगंज के नेतृत्व में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

प्रेस नोट
आजमगढ़ 10 अप्रैल– जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत जिन बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुये थे तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली कार्यक्रम मतदाता जागरूकता रैली तथा जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।
68 लालगंज लोकसभा/343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 385 विद्यावती इ.का. शाहपुर सारैन में विधानसभा/ लोकसभा में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मतदाताओं को बूथ पर ससमय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु बूथ पर भेजेंगे। पिछले विधानसभा/लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है। उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
लोक सभा क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा के महुवारा खूर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में उप जिलाधिकारी लालगंज के नेतृत्व में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय बनकटिया, अजमतगढ़ से छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली के माध्यम से आमजन को मतदान दिनांक 25 मई 2024 को शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय लहुवांकला, पल्हना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय खरिहानी द्वारा खरिहानी बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.04.2024——–