आजमगढ़: अन्य चिन्हित कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर एवं क्रिटिकल एवं वल्नरेबल पॉकेट वाले मतदेय स्थलों पर चुनावी चौपाल का आयोजन
प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 अप्रैल– लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से श्री विशाल भारद्वाज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ एवं श्री परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ / स्वीप नोडल द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 346-मुबारकपुर में दिनांक 01 अप्रैल, 2024 से दिनांक 10 अप्रैल, 2024 तक पिछले लोक सभा 2019 में बूथ नं0 164 पूर्व मा०वि० लोहरा में 34.67 प्रतिशत मतदान एवं विधान सभा 2022 में बूथ सं० 346 प्रा०वि० टंडवा पर 42.32 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरी विधान सभा में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ थे। इसी प्रकार अन्य चिन्हित कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर एवं क्रिटिकल एवं वल्नरेबल पॉकेट वाले मतदेय स्थलों पर चुनावी चौपाल का आयोजन एवं बुलावा टोली का गठन मतदान दिवस 25 मई, 2024 दिन शनिवार को घर-घर जाकर जनता को मतदान करने हेतु बुलाने हेतु किया गया, जिससे आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। उक्त चुनावी चौपाल में ग्राम स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी यथा, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, शिक्षामित्र, अध्यापक, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, कोटेदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी / कर्मचारी यथा उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल / सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
——जि0सू0का0आजमगढ़—-