आजमगढ़: जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि जारी समय-सारिणी के द्वितीय चरण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समय-सारिणी प्रस्तावित की गयी है

प्रेस नोट
आजमगढ़ 12 अप्रैल– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि जारी समय-सारिणी के द्वितीय चरण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समय-सारिणी प्रस्तावित की गयी है। उन्होने बताया कि 15 अप्रैल 2024 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रां का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना एवं अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों संस्थाओं को ब्लाक करना है। 16 से 25 अप्रैल 2024 तक पीएफएमएस साफ्टवयेर से सत्यापनोपरान्त प्राप्त डाटा को एन0आई0सी0 द्वारा निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण करके शुद्ध डाटा पर निर्णय हेतु जनपदीय लांगिन पर व छात्र के आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन हेतु डाटा छात्र की लांगिन पर उपलब्ध कराना है। 26 अप्रैल से 03 मई तक छात्र/छात्रो द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लांगिन में प्रदर्शित किया जाना तथा छात्र द्वारा त्रुटियों को ठीक किया जाना है। 26 अप्रैल से 07 मई तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राआें द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।
उन्होने जनपद आजमगढ़ के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों/छात्रों को निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जारी समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-12.04.2024-