आजमगढ़: भारतीय जनता द्वारा सभी बूथों पर समरसता दिवस के रूप में मनाया गया संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस
आजमगढ़ भारतीय जनता द्वारा सभी बूथों पर समरसता दिवस के रूप में मनाया गया संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस । इस अवसर पर जिला कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सौदागर भारती की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रू राम सरोज व विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा चन्द्रू राम सरोज ने कि महान समाज सुधारक , राजनीतिज्ञ, संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती भाजपा द्वारा सभी बूथों पर मनाया जाता है । भाजपा के बूथ पर आयोजित होने वाले 6 कार्यक्रमों में से एक प्रमुख कार्यक्रम बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस 14अप्रैल समरसता दिवस के रूप में सभी बूथों पर मनाया जाता है। बाबासाहेब ने शोषितों वंचितों गरीबों महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने की आवाज उठाई। उन्हीं के सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान के दायरे में रहकर शोषितों वंचितों गरीबों के लिए आवास, शौचालय, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने का काम कर रहीं हैं । बाबासाहेब के सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है यह कार्य भाजपा सरकार कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भास्कर निषाद ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का भारत के निर्माण मे अतूलनीय योगदान है। उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने उनसे जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों महू जहां बाबासाहेब का जन्म हुआ, नागपुर दिक्षा भूमि, मुम्बई स्थित इन्दू मिल, लन्दन का वह घर जहां रहकर बाबासाहेब ने वकालत की शिक्षा प्राप्त किया और दिल्ली का वह घर जहां बाबासाहेब ने अन्तीम सांस लिया को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया है। गरीबों शोषितों वंचितों के उत्थान का जो सपना बाबासाहेब ने देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पूरा कर रही है। आज के अवसर पर बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम सब एक बार फिर से उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सदस्य अनूसूचित जाति आयोग तीजा राम, प्रेम प्रकाश राय , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित मोर्चा सुक्खू राम भारती, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, सचिदानंद सिंह, नन्हकू राम सरोज, हरिवंश मिश्रा, पूनम सिंह, महेन्द्र मौर्या, हरेन्द्र चौहान,पवन देव त्रिपाठी, मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, ऋत्विक जायसवाल, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह , योगेन्द्र यादव, हेमेंद्र सिंह, रवि निगम समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भवदीय
विवेक निषाद
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा आजमगढ़