सोनभद्र : साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा शिकायत कर्ता के खाते से फ्राड हुए 12100/- रुपये दिलवाये गये वापस ~

सराहनीय कार्य
जनपद सोनभद्र
दिनांक-19.04.2024

साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र द्वारा शिकायत कर्ता के खाते से फ्राड हुए 12100/- रुपये दिलवाये गये वापस ~
==================================

दिनांक 28.01.2024 को शिकायतकर्ता देवचंद पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र पर एक तहरीर दिये कि आवेदक के एयरटेल पेमेंट बैंक को हैक करके तीन बार में क्रमशः 5000, 5000 तथा 2100 करके कुल ₹12100 की धोखाधड़ी हो गया है। शिकायत के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशानुसार साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र की टीम द्वारा आवेदक के किये गये शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में होल्ड करा कर साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के माध्यम से आवेदक के मूल खाते में संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई जिस पर आवेदक द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया

नोट-साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नम्बर- 1930 पर या https://cybercrime.gov.inपर शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।