आजमगढ़ : मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है

आजमगढ़ 23 अप्रैल– जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा मतदान दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मत के प्रयोग करने हेतु आमजन को जागरुक किया जा रहा है तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक सभा 68 लालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत पल्हना मेला में स्वास्थ्य विभाग, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन करते हुए 25 मई के दिन अपने मत का प्रयोग करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया गया। विधान सभा क्षेत्र 344 गोपालपुर में बूथ संख्या 103, 104, 105 एवं 106 पर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जनता इण्टर कालेज ठेकमा बिजौली, आजमगढ़ सहित अन्य विद्यालयों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली के माध्यम से छात्र/छात्राओं द्वारा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, चौराहों एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इसी के साथ ही वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसी के साथ ही जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा चुनावी चौपाल, जागरूकता रैली के माध्यम से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत निर्वाचन दिनांक 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।