आजमगढ़: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को प्रबंधक ने किया सम्मानित
Patrakaar Bipin Singh
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को प्रबंधक ने किया सम्मानित । उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं ,
पंडित केदारनाथ पब्लिक स्कूल पर अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को पुष्प हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर एवं पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।
सगड़ी : विकास खंड अजमतगढ़ के इसरहा गांव में स्थित पंडित केदारनाथ पब्लिक स्कूल पर स्कूल के प्रबंधक हेमंत तिवारी ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को पुष्प हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साथ ही ग्राम प्रधान इसरहा कोदयी निषाद ने अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
पंडित केदारनाथ पब्लिक स्कूल इसरहा से हाई स्कूल में सौरभ यादव 94% , आचल गुप्ता 90 % , करिश्मा चौहान 89% तो वही इटंर मीडीएट में अनूप यादव 87.2% , राम जी चौहान 80.2%, मेहताब चौहान ने 83% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया जिससे प्रबंधक हेमंत तिवारी व प्रधानाध्यापक सुषमा पाठक तथा स्कूल के अध्यापकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कोदयी निषाद व रामबाज चौहान ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग पढ़ लिख कर आगे बढ़े ।
तो वही स्कूल के प्रबंधक हेमंत तिवारी ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई दूसरा धन नहीं होता। शिक्षा के बल पर आप अपना और अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सच्चिदानंद तिवारी , सुषमा पाठक , अध्यापक भरत चौहान , विजय नारायण राय , निरंजन तिवारी , रामवती राय , बृज राम, । छात्र- अभिनव तिवारी, आस्था तिवारी , अनूप यादव , आकाश गुप्ता ,गजानन चौहान, ग्राम प्रधान कोदयी निषाद , रामबाज चौहान आदि उपस्थित रहे ।