आजमगढ़: थाना जहानागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने किया 350 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार; भारी मात्रा में में प्रतिबंधित मांस बेचने के सामान व 01 पिकअप व 02 मोटरसाइकिल बरामद।

प्रेस विज्ञप्ति

थाना जहानागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने किया 350 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार; भारी मात्रा में में प्रतिबंधित मांस बेचने के सामान व 01 पिकअप व 02 मोटरसाइकिल बरामद।

दिनांक- 25.4.24 को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना सूचना मिली कि कस्बा बगीचा मे कुछ लोग अपने-अपने घरो मे प्रतिबन्धित पशु व बछड़े को काटकर भारी मात्रा मे मांस को बेच रहे है तथा उनके हाते मे कुछ जानवर बधे हुये है वही पर से एक पिकप मे प्रतिबन्धित पशु लदे हुये है जिन्हे काटने हेतु बिहार प्रान्त ले जाने की फिराक में है । इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जहानागंज व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचकर 04 अभि0 1. दिलसेर अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी इस्लामपुर कस्बा जहानागंज जनपद आजगमगढ़ हाल मुकाम हाजी हन्नान का मकान अतरारी मुहल्ला खैराबाद थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ उम्री 52 वर्ष 2. अनवर सादाब पुत्र सफीउज्जमा निवासी सरैया थाना मुबारकपुर उम्री 26 वर्ष 3. रशीदा बानो पत्नी इम्तियाज निवासी कस्बा बगीचा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्री 35 वर्ष 4. फकरुद्दीन पुत्र जहीरुद्दीन उर्फ मन्नू निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्री 32 वर्ष को समय 14.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । 09 अभियुक्त फरार है।
➡मौके से 350 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस , इलेक्ट्रानिक तराजू 5 , टांगी 5 , टेकुआ (सूजा) 10 , बाका 10 , चाकू 10 , हथौड़ी 01 पीस, रम्मा 01 पीस, पीढा 05 पीस, पटरा 01पीस, तगाड़ी 01 पीस, लकड़ी का ठीहा छोटा बडा 10 पीस, 05 पीढ़ा, 05 नमूना माल व 2 मो0सा0 जिसमे 01 मोपेड यूपी 50 BJ 5160, 1 मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो UP 50 AB 2505 , 01 पिकप UP 50VT 9435 व मौके से बिक्री का बरामद 7940 रूपया बरामद किया गया ।
➡गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0स0 193/24 धारा 429/34 भा0द0वि, 3/5/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
बरामदगी-
1- 350 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस
2- 5 इलेक्ट्रानिक तराजू, 5 टांगी, 5 टेकुआ (सूजा) 10 , बाका 10 , चाकू 10 , हथौड़ी 01 पीस, रम्मा 01 पीस,
3- पीढा 05 पीस, पटरा 01पीस, तगाड़ी 01 पीस, लकड़ी का ठीहा छोटा बडा 10 पीस, 05 पीढ़ा,
4- 02 मो0सा0 जिसमे (01 मोपेड यूपी, 1 मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो,) 01 पिकप UP 50VT 9435
5- मौके से बिक्री का बरामद 7940 रूपया,
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. दिलसेर अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी इस्लामपुर कस्बा जहानागंज जनपद आजगमगढ़ हाल मुकाम हाजी हन्नान का मकान अतरारी मुहल्ला खैराबाद थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ
2. अनवर सादाब पुत्र सफीउज्जमा निवासी सरैया थाना मुबारकपुर
3. रशीदा बानो पत्नी इम्तियाज निवासी कस्बा बगीचा थाना जहानागंज आजमगढ़
4. फकरुद्दीन पुत्र जहीरुद्दीन उर्फ मन्नू निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज आजमगढ़
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0स0 193/24 धारा 429/34 भा0द0वि, 3/5/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट व 7 सीएलए एक्ट थाना जहानागंज आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास –मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1- प्र0नि0 श्री कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
2- हे0का0 दिनकर कुशवाहा, नियुक्त थाना जहानागंज
3- उ0नि0 लाल बहादुर नियुक्त थाना जहानागंज
4- हे0का0 शिवध्यान पांण्डेय नियुक्त थाना जहानागंज
5- उ0नि0/UT शिवम त्यागी नियुक्त थाना जहानागंज
6- उ0नि0 श्री रुपेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम
7- हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, स्वाट टीम आजमगढ़
8- का0 सुनील प्रजापति स्वाट टीम आजमगढ़
9- का0 अवनीश सिंह स्वाट टीम आजमगढ़