सिंधिया को लेकर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है; हर किसी को पचाने में सक्षम

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान दैनिक जागरण के सयहोगी अखबार नईदुनिया के सवाल पर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सधे शब्दों में उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है। हर किसी को पचाने में सक्षम है।  उनसे सवाल किया गया था कि नगर भाजपा अध्यक्ष का विरोध आपके गुट ने किया। इससे नहीं लगता कि ग्वालियर-चंबल की राजनीति में अब दो पावर सेंटर बन गए हैं।

ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी मुखर्जी भवन में मौजूद थे। कमल माखीजानी ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराने के लिए नमस्ते किया, लेकिन तोमर का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया। इससे संगठन में इस बात की भी चर्चा चलने लगी है कि समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री भी अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया से खुश नहीं हैं।

रोजगार की अपार संभावनाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि भाजपा को मिला जनादेश सिर्फ सरकार के संचालन के लिए नहीं है बल्कि ताकतवर भारत को विकास के नए पथ पर ले जाना के लिए है। इसके लिए कुछ कड़वे निर्णय लेने पड़ेंगे। मोदी ने आम नागरिक को केंद्र में रखकर कई एतिहासिक निर्णय लिए हैं। मोदी सरकार कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक देशवासियों की मदद से लड़ रही है।

मजदूरों की घर वापसी के उपरांत रोजगार की समस्या पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी ने देखा कि खाद्यान्न से लेकर फल-सब्जी व दूध की आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति हुई। इससे साफ है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सरकार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से रोजगार दे रही है।