आजमगढ़ : अवैध मिट्टी खनन करने वाले 01 जेसीबी व 01 ट्रैक्टर के साथ 02 चालक गिरफ्तार, जेसीबी व ट्रैक्टर सीज ।
थाना सरायमीर
अवैध मिट्टी खनन करने वाले 01 जेसीबी व 01 ट्रैक्टर के साथ 02 चालक गिरफ्तार, जेसीबी व ट्रैक्टर सीज ।
पूर्व की घटना – आज 18.05.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोरौली बुजुर्ग थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ में अबैध खनन कर रहे है कई लाखो की मिट्टी निकाल कर बेच चुके है और आज भी निकाल के बेच रहे है जेसीबी न0 UP50BT9813 के साथ में एक ट्रैक्टर भी है ये बिना किसी परमिशन के दबंग किस्म के व्यक्ति नौशाद अहमद पुत्र अब्दुल अहद साकिन चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ के निवासी है नौशाद अहमद आदि यही जेसीबी चलवाते है”
विवरण- उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान के ग्राम कौरौली बुजुर्ग पहुंचा तथा जहाँ पर एक जेसीबी न0 UP50BT9813 के चालक नासिर शेख पुत्र नवशाद अहमद साकिन चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ साथ में एक ट्रैक्टर स्वराज 834 न0 UP50CD0190 के चालक नितेश पुत्र इन्दल यादव साकिन अचलपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालक से मिट्टी खनन से सम्बंधित कागजात मांगा गया तो दिखाने मे कासिर रहे जिन्हे हमराह कर्मगण के मदद से परिसर में सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया अबैध खनन की जाँच एंव आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु जरिये दूरभाष उपजिलाधिकारी निजामाबाद, खनन निरीक्षक आजमगढ़ व आर0टी0ओ0 को सूचना दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना सरायमीर आजमगढ़
2. हे0का0 मुन्ना यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3. का0 शशिकान्त तिवारी थाना सरायमीर आजमगढ़
4. का0 चन्दन कुमार थाना सरायमीर आजमगढ़
5. का0 विजय प्रसाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
6. म0का0 संजू सिंह थाना सरायमीर आजमगढ़