आजमगढ़ : निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियों 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है

आजमगढ़ 18 मई- मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज श्री परीक्षित खटाना ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज में बलिन्दर प्रत्याशी है। निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियों 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है। दिनांक 13 मई 2024 को मा० व्यय प्रेक्षक के दिशा निर्देश में नेहरू हाल आजमगढ़ के प्रथम तल पर लेखा टीम के समक्ष बलिन्दर द्वारा लेखा जाँच हेतु स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया है। इस हेतु प्रथम जाँच तिथि को स्वयं का व्यय लेखा न प्रस्तुत करने के कारण आपको नोटिस जारी की गयी थी। दिनांक 13 मई 2024 को जारी नोटिस का जवाब बलिन्दर द्वारा नहीं दिया गया, जो घोर लापरवाही का द्योतक है। द्वितीय निरीक्षण दिनांक 17 मई 2024 को लेखा जाँच हेतु बलिन्दर अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा की जाँच नहीं करायी गयी, जिस पर मा० व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त की गयी है।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह जनवरी 2024 दस्तावेज 6 संस्करण-10 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार यदि अभ्यर्थी या उसका एजेंट अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निर्धारित दिन निरीक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं करने पर यह माना जायेगा कि आप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अन्तर्गत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय के लेखे रखने में असफल रहे है।
अतः लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज के अन्तर्गत बलिन्दर प्रदत्त वाहन प्रयोग एवं अन्य समस्त अनुमतियाँ वापस ली जाती है।