आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज परीक्षित खटाना ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज में दरोगा प्रसाद सरोज एवं नीलम सोनकर प्रत्याशी है
आजमगढ़ 18 मई- मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज श्री परीक्षित खटाना ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज में दरोगा प्रसाद सरोज एवं नीलम सोनकर प्रत्याशी है। निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियों 03 तिथियों 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है। दिनांक 17 मई 2024 को द्वितीय लेखा परीक्षण की तिथि को उपरोक्त प्रतिनिधियों द्वारा व्यय लेखे की जाँच लेखा टीम द्वारा करायी गयी जिसमें समस्त भुगतान से सम्बन्धित बिल/वाउचर को प्रत्याशी/अधिकृत एजेंट द्वारा हस्ताक्षर कर लेखे के साथ प्रस्तुत नहीं किया गया एवं दैनिक लेखा रजिस्टर के सभी कालम पूर्ण नहीं किये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज श्री परीक्षित खटाना ने दरोगा प्रसाद सरोज एवं नीलम सोनकर से अनुरोध किया है कि उपरोक्त कमियों को पूर्ण करते हुए निरीक्षण की आगामी तिथि दिनांक 22 मई 2024 को लेखा टीम के समक्ष व्यय लेखा प्रस्तुत करें।