आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सगड़ी विधान सभा मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया
आजमगढ़ समाजवादी पार्टी अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज 19 मई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सगड़ी विधान सभा मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग इस सरकार के दमनकारी नीतियों का शिकार है, एक तरफ जहां नौजवानों के पेपर लीक करवाये जा रहे हैं उनको अग्निवीर बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का उत्पीड़न हो रहा है, सपा सरकार में मैंने सगड़ी विधान सभा में विकास के तमाम कार्य कराये, मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी आप सबके सुख दुःख में साथ रहूँगा।
कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने जनता से सहयोग और आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि सगड़ी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूँगा तथा जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध रहकर उसके सुख दुःख का सहभागी बनूँगा ।
कार्यक्रम में आदित्य यादव, विधायक एच एन पटेल, अभय नारायण पटेल, जयराम पटेल, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे। ( अशोक यादव प्रवक्ता समाजवादी पार्टी)