बलिया : थाना फेफना जनपद पुलिस द्वारा लूट से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

प्रेस नोट –जनपद-बलिया
दिनांक-19.05.2024

थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा लूट से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक फेफना श्री गजानन्द चौबे के नेतृत्व मे थाना फेफना पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि थाना फेफना पर वादी श्री चन्दन सिंह पुत्र ध्रुवनरायन सिंह सा0 सुजायत (वगही) थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया के लिखित तहरीर बावत गोकुल पैसेल से 500 मी0 आगे एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा वादी की स्कार्पियों गाड़ी को रूकवा कर स्वयं को SOG टीम का बताते हुए वादी की शर्ट की जेब से 20,000 रूपया छीन लेने का अभियोग मु0अ0सं0 178/24 धारा 392/506 भा.द.वि. बनाम 1. कमल शशिकान्त राय पुत्र अंजनी राय सा0 नरही थाना नरही जनपद बलिया 2. एक व्यक्ति और नाम पता अज्ञात (नाम प्रकाश में – राहुल यादव पुत्र वीर बहादुर यादव निवासी बड़का खेत थाना नरही जनपद बलिया ) के पंजीकृत कराया गया था, जिसमें विवेचना के क्रम में नामजद अभियुक्त कमल शशिकान्त राय पुत्र अंजनी राय सा0 नरही थाना नरही जनपद बलिया को आज दिनांक 19.05.2024 को थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा लूट में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल नं0 UP60AM5743 के साथ समय 10.15 बजे मानपुर टोंस नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ विवरण-
अभियुक्त कमल शशिकान्त राय पुत्र अंजनी राय सा0 नरही थाना नरही जनपद बलिया ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 16.05.2024 को बलिया गया था, वहा अपने दोस्तो के साथ शराब पी ली वहा से लौटते समय शाम को समय करीब 8 बजे मैं अपने घर आ रहा था कि रास्ते में स्कार्पियों सवार को ओवरटेक कर 20,000 रूपये छीन लिया था, छीने गये रूपये के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है काफी रूपये मैंने तथा राहुल यादव पुत्र वीर बहादुर यादव निवासी बड़काखेत थाना नरही जनपद बलिया ने खाने पीने में खर्च कर दिये शेष पैसा मेरे दोस्त राहुल यादव के पास है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कमल शशिकान्त राय पुत्र अंजनी राय सा0 नरही थाना नरही जनपद बलिया
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 178/24 धारा 392/506 भादवि0 थाना फेफना जनपद बलिया
बरामदगी-
1. लूट की घटना में प्रयुक्त की गयी 01 अदद मोटर साईकिल नं0 UP60AM5743

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गजानन्द चौबे थाना फेफना जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री राघव रामय यादव थाना फेफना जनपद बलिया
3. का0 हरिश्चन्द्र थाना फेफना जनपद बलिया