आजमगढ़ : वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 14.05.2024 को वादी मुकदमा हफीजुर्रहमान पुत्र शफीकुर्रहमान ग्राम जैराजपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि ग्राम गुलवा गौरी में गाटा सं0 59-60-60 से रकवा 44 विस्वा बैनामा कराना और राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के पैमाइश के बाद सभी खातेदारो के उपस्थिति में उक्त बैनामा शुदा खेत पर 20 पीलर लगवा देने वसहखातेदारो/विपक्षी मोहम्मद ईशा पुत्र अमजद अली, जावेद व सलीम पुत्रगण मोहम्मद ईशा, सिकन्दर व अब्दुल्ला पुत्रगण स्व0 सनाउल्ला निवासीगण गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के द्वारा पीलर उखाड़ने की धमकी देने व दिनांक 14.05.24 को खेत देखने ग्राम गुलवा गौरी आने पर एक भी पीलर न मिलने व विपक्षीगण उपरोक्त द्वारा 20 पीलर उखाड़कर चोरी के नियत से कही छिपा कर रख देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/24 धारा 379/506 भादवि बनाम 1.मोहम्मद ईशा पुत्र अमजद अली, 2.जावेद उम्र 2.सलीम पुत्रगण मोहम्मद ईशा, 4.सिकन्दर 5.अब्दुल्ला पुत्रगण स्व0 सनाउल्ला निवासीगण गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था जिसमे नामित अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र स्व0 सनाउल्ला उपरोक्त को चोरी गये 10 पिलर के साथ आज गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 20.05.2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र सनाउल्लाह निवासी ग्राम गुलवागौरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को हरिजन बस्ती मोड़ के पास से समय करीब 10.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी ये 10 पिलर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अब्दुल्ला पुत्र सनाउल्लाह निवासी ग्राम गुलवागौरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 162/2024 धारा 379/506 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
बरामदगी-
1. 10 पिलर
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- *
1. थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह बिलरियागंज आजमगढ़ ।
2. हे0का0 रामनिवास यादव थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
3. का0 स्वातेश कुमार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
4. का0 महेन्द्र मौर्या थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।