आजमगढ़ : अटेवा की आन बान शान थे धर्मेंद्र – विजय बंधु

अटेवा की आन बान शान थे धर्मेंद्र – विजय बंधु
आजमगढ़!अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष और एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने जिला मुख्यालय के हाफिजपुर स्थित धर्मेंद्र यादव जी के आवास पर पहुंचे। विदित हो कि अटेवा के बिलरियागंज ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का अचानक हृदयाघात के कारण पिछले दिनों निधन हो गया था,आंखों में आंसू लिए पुष्प अर्पित करने के बाद उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र जी एक ऐसे व्यक्ति थे जो कभी किसी काम को ना नहीं करते थे, हर काम को खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी से ले लेते थे और काम पूरा करके ही फोन करते थे, चाहे अटेवा आजमगढ़ के मातृशक्ति प्रकोष्ठ के गठन की जिम्मेदारी रही हो,विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक संगठनों को बनाने की जिम्मेदारी रही हो, बिलरियागंज ब्लॉक में सबसे अधिक सदस्यता कराने की जिम्मेदारी रही हो हर समय मुस्कुराते रहने वाले हमारे यह साथी हर काम को बखूबी निभाते थे,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आगे बताया कि जब हमें पता चला कि ऐसी घटना हो गई है हमने तुरंत अपने जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव को उनके घर पर पहुंचने के लिए कहा और इतना अपार दुख था कि उस दिन तमाम कार्यक्रमों में हमें जाना था लेकिन हम किसी भी कार्यक्रम में जाने की स्थिति में न रहे और न जा पाए।प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में बन रहे स्व० रामाशीष सिंह के स्मृति भवन में एक कक्ष धर्मेंद्र जी के नाम से जाना जाएगा, इसकी घोषणा श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने की।उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इस निर्णय का समर्थन किया,उन्होंने आगे बताया कि पुरानी पेंशन पाने का अरमान लिए धर्मेंद्र जी अंतिम सांस तक अटेवा को मजबूत करते रहे,हर संघर्ष में जाते रहे,अब हम सब की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है,हमें उनके अरमानों को अर्थात पुरानी पेंशन को बहाल कराकर ही दम लेना है,जिला पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग परिवार के साथ लगातार सहयोग करते रहे,पारिवारिक पेंशन तथा अनुकंपा कोटे में नौकरी की फाइल तैयार करवा कर शीघ्र इस कार्य कराएं,यह कार्य को शीघ्र पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। विदित हो कि 2016 में अटेवा के संघर्षों के उपरांत 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों के परिजनों को पुरानी पेंशन योजना की तरह ही पारिवारिक पेंशन,डेथ ग्रज्युटी तथा अनुकंपा नौकरी का शासनादेश जारी हो गया था, अटेवा के संघर्ष के परिणाम स्वरुप जारी इन सभी आदेशों का लाभ धर्मेंद्र जी के परिवार को मिलेगा।परिजनो से मुलाकात के समय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी तथा उपस्थित सभी लोग विह्वल हो गए,स्व० धर्मेंद्र जी की पत्नी,बेटी तथा तीनों बच्चों का रूदन सबके दिलों को झकझोर दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि हमारे लिए वह एक भाई से बढ़कर थे और संगठन की सभी मातृ शक्तियों उन्हें अपना बड़ा भाई मानती थी, वह भले हमारे एक ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष थे लेकिन वह अटेवा के आजमगढ़ के सभी सदस्यों पर के दिलों पर राज करने वाले थे, कोई भी साथी अगर कभी भी आजमगढ़ आया होगा धर्मेंद्र जी हर कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहे, पूरी ऊर्जा से उपस्थित रहे और सब का हमेशा मान सम्मान जरूर रखते रहे हैं, आज के इस कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव,आजमगढ़ के मंडलीय संगठन मंत्री रामरतन यादव,अटेवा आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा के पर्यवेक्षक विद्यासागर पटेल,अटेवा के जिला उपाध्यक्ष तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव,पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुस्तकालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद यादव,स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष रामानंद,तथा अटेवा के सुरेंद्र यादव,महेंद्र यादव,श्रवण कुमार,अशोक यादव,सतीश पटेल,बृजेंद्र शर्मा,कुसुम यादव,पन्नालाल मौर्य,रमेश यादव,रामजी वर्मा,कन्हैया लाल विश्वकर्मा,महेंद्र मृदुल,विनीता सिंह,दीपक,राकेश यादव,बैजनाथ कन्नोजिया,
ओमकार सिंह,घनश्याम यादव,
बद्री प्रसाद गुप्ता,बृजेश कुशवाहा,गुलाब चौरसिया,मुलायम यादव,मनोज मौर्य, रीना सिंह,बिंदु यादव
तथा सतन्जय,आशीष, विनोद यादव,अजय पाण्डेय,हवलदार यादव,सुदामी,उषा प्रजापति, ओपी मौर्य,सुनील,सतंजय,दीनदयाल यादव,राकेश शर्मा,सूर्यभान, राकेश यादव,दिनेश,घनश्याम विश्वकर्मा,बिंद्रा यादव,विजय यादव,दीपक,पारसनाथ, लाल,मालती यादव,गायत्री, अरविंद,अखिलेश,निरंजन, प्रभाकर यादव,अनिल,देवेश,जनार्दन,संजय सोनकर सहित सैकड़ो साथियों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भवदीय