आजमगढ़ : जनपद में बाल भिक्षा वृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन,मानव तस्करी,नशामुक्ति अभियान हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया

आज दिनांक 28.05.2024 को श्रीमान् विशेष सचिव, गृह (पुलिस) अनुभाग-15, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्याः भा0स0-60/6-पु015/2024 दिनांक 16.05.2024 व श्री जे0 के0 सिन्हा,उप सचिव,महिला सुरक्षा प्रभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र संख्याः – 15011/11/2024-SC/ST-W, दिनांक 30.04.2024 के आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी एएचटी आजमगढ़ के मार्गदर्शन में जनपद में बाल भिक्षा वृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन,मानव तस्करी,नशामुक्ति अभियान हेतु मै प्रभारी निरीक्षक (अभयराज मिश्रा)थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ मय हमराही/कर्मचारीगण उ0नि0 रामनिवास राम, म0 आ0 चमन खातून, म0 आ0 सुप्रिया पाल के बाल भिक्षा वृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन,मानव तस्करी,नशामुक्ति अभियान हेतु थाना क्षेत्र सिधारी में नरौली, हरवंशपुर, रेलवे स्टेशन,थाना क्षेत्र रानी की सराय में बेलईसा, कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज, कंधरापुर थाना क्षेत्र में भवंरनाथ आदि स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया, जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108,112,1090,1098,1076,181आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । अभियान के दौरान सर्वाजनिक स्थानों, दुकानों, वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।

उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण-
1. श्री अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी आजमगढ़ ।
2. उ0नि0 राम निवास राम, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
3. म0 आ0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
4. म0 आ0 चमन खातून, थाना एएचटी आजमगढ़ ।