बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी ।

प्रेस नोट -जनपद बलिया
दिनॉक 30.05.2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी ।

आज दिनांक 30.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा द्वारा जिलाधिकारी बलिया श्री रविन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में अन्य जनपदों से आये सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल एवं जनपद बलिया के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

ब्रीफिंग में मुख्य बिन्दुओं पर सतर्कता बनाये रखने का दिया गये दिशा निर्देश-

चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन कराया जाये ।

सुरक्षित तथा भयमुक्त माहौल में मतदाताओं को बिना किसी प्रभाव के स्वतन्त्र रूप में मतदान कराया जाये ।

मतदान केन्द्र पर आये आशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहायता की जाये तथा मतदान केंद्र पर मतदान हेतु आये व्यक्तियों को व्यवस्थित/लाइन लगवाकर मतदान कराया जाये ।

बूथ के बाहर तथा मतदान केंद्र के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दी जाये ।

चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल तथा व्यक्ति के बारे में चर्चा/टिप्पणी न की जाये ।

सभी पुलिस कर्मियों से अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया ।

पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल को समय से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर पहुँचना तथा मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँचाना हमारा दायित्व है ।

फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी), द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जाये ।

अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्टों पर दिन व रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।

क्यूआरटी, क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, रिजर्व मोबाइल में लगे पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमण शील रहकर प्रभावी एवं सतत् चेकिंग की जाये ।

संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मतदान हेतु नागरिकों में आत्मविश्वास पैदा किया जाये ।

होटल, सराय, कमेटी हॉल, गेस्ट हॉउस आदि की नियमानुसार चेकिंग सुनिश्चित की जाये ।

असमाजिक तत्वो द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी को रोकने हेतु नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।

चुनाव ड्यूटी/मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति/किसी भी दल से खाना, अन्य सामग्री अथवा अन्य सहायता प्राप्त न की जाये, सभी कर्मिकों का खाना/नाश्ता आदि उनके ड्यूटी स्थल पर ही पहुँचाया जायेगा ।

मतदान केंद्रो की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का भीड़ एकत्रित न हो , इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये ।

गर्मी का मौसम है, सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे तथा अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री को अपने पास अवश्य रखें ।

पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा द्वारा सभी को अनुशासित रहने अपना पहचान पत्र अपने पास रखने, निष्पक्ष रहने, निष्ठा एवं कार्यकुशलता से कार्य करने, सतर्कता, विवेक तथा विनम्रता, दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा साथ ही सेवा, सुरक्षा तथा संवेदना के भाव के साथ संवेदनशील व्यवहार तथा संवाद करने तथा सभी के साथ समान व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी,सीडीओ बलिया, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस व प्रशासनिक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं अन्य जनपदों से आये सुरक्षा बल तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।