थाना- बरदह
शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना– दिनांक 17.05.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादी की पुत्री बिना बताये कही चली गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 161/24 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
➡ दिनांक 10.06.2024 को अपहृता को बस अड्डे से बरामद किया गया है।
➡ दौरान विवेचना अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र इन्दरपाल निवासी काशी राम आवास योजना रामगंगा नगर कालोनी सेक्टर 04 ब्लाक ए3 म0नं0 403 थाना चैनपुर जनपद बरेली का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 12.06.2024 को उ0नि0 आफताब आलम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र इन्दरपाल निवासी काशी राम आवास योजना रामगंगा नगर कालोनी सेक्टर 04 ब्लाक ए3 म0नं0 403 थाना चैनपुर जनपद बरेली को ठेकमा बाजार से समय करीब 07:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- जितेन्द्र पुत्र इन्दरपाल निवासी काशी राम आवास योजना रामगंगा नगर कालोनी सेक्टर 04 ब्लाक ए3 म0नं0 403 थाना चैनपुर जनपद बरेली।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 161/24 धारा 363 भादवि0 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम– उ0नि0 आफताब आलम, का0 त्रिलोकनाथ पाण्डेय थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।