इंदौर में फि‍र बढ़ा आंकड़ा, मिले 54 पॉजिटिव, अब तक 149 की मौत

इंदौर। कुछ दिनों की राहत के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में फ‍िर उछाल आ गया। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में 54 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में कोरोना की वजह से चार और लोगाें की मौत हो गई। इन्‍हें मिलाकर अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या 149 हो गई है। अब शहर में 1295 एक्टिव मरीज हैं। आज 1988 सैंपल में से 1918 सैंपल निगेटिव मिले हैं।

इससे पहले कल लग रहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। बुधवार को जांचे गए 1123 सैंपल में से 36 मरीज पॉजिटिव आए थे। इस तरह संक्रमण की दर 3.2 फीसद रही। वहीं इससे एक दिन पहले मंगलवार को 1057 सैंपल में से 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले तीन दिनों से मरीजों की कम होती संख्या ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कुछ राहत दी थी मगर आज ऐसा नहीं हुआ।हालांकि अभी भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और सैंपल बढ़ाकर जांच करने की कवायद कर रहा है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot