आजमगढ़ : चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना –मेंहनाजपुर
चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना
➡ दिनांक 21.07.2024 को आवेदिका सुमन पत्नी रमेश राम ग्राम बेला कलीचपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि आवेदिका की बकरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 116/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के द्वारा की जा रही है।
➡ दिनांक 24.07.2024 को आवेदक ओमप्रकाश चौहान पुत्र स्व0 रामचरन चौहान ग्रा0 व पो0 सिधौना थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि आवेदक की दुकान से अज्ञात चोरो ने कोल्ड ड्रिन्क, नमकीन आदि सामान चोरी कर ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 121/2024 धारा 305(a) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के द्वारा की जा रही है।
➡ दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त ऋषिकान्त सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र अजय सिंह उर्फ छेदी सिंह निवासी ग्राम सिधौना कोटिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 39 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 03.08.2024 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त ऋषिकान्त सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र अजय सिंह उर्फ छेदी सिंह निवासी ग्राम सिधौना कोटिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 39 को बेलाकलीचपुर तिराहे से समय करीब 06:15 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग–
1- मु0अ0स 116/24 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 121/24 धारा 305(a) बीएनएस व बढ़ोतरी धारा 331(4) /317(2) बीएनएस थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- ऋषिकान्त सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र अजय सिंह उर्फ छेदी सिंह निवासी ग्राम सिधौना कोटिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
बरामदगी –
1- 1530 रू,01 गैस सिलेण्डर इण्डैन कम्पनी, 07 पैकेट हल्दीराम नमकीन पंजाबी तडका, 10 पैकेट हल्दीराम चिप्स,
2- 07 पैकेट आशा ज्योति तम्बाकू, 14 पैकेट कैश गोल्ड पान मसाला , 11 पैकेट सी1 तम्बाकू ,
3- 03 एक्वाफीना पानी की बोतल 01-01लीटर की, 03 एक्वाफीना पानी की बोतल 500-500 मिलीलीटर की ,01 ली. पेप्सी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- व0उ0नि राजेन्द्र कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 परवेज अख्तर, हे0का0 संतोष यादव, का0 विनोद यादव थाना मेहनाजपुर , आजमगढ़