आजमगढ़ : थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ब्रम्हस्थान में हुई घटना में अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना- कोतवाली
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ब्रम्हस्थान में हुई घटना में अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
वादिनी मुकदमा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी की पुत्री ब्रम्हस्थान मोहल्ले मे रहकर कोचिंग करती थी । विपक्षी राजू यादव S/O हरिनाथ यादव ग्राम पियुंआ ताल पोस्ट टक्टेउआ थाना घोसी जनपद मऊ भी वादिनी की लड़की के साथ ब्रम्हस्थान मे रहकर कोचिंग करता था वादिनी की लड़की से शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाता रहा वादिनी की लड़की ने जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो दिनांक 03.08.2024 को रात्रि लगभग 12.00 बजे वादिनी की लड़की को गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर दि0 3.8.24 को मु0अ0सं0 437/24 धारा 108/69 बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक 5.8.24 को नि0अ0 रफी आलम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पियुआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष को छोटी हरैया से नियमानुसार समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैने सिब्ली इण्टर मीडिएट कालेज आजमगढ से इण्टर पास किया है मै करीब 3 साल से आजमगढ मे किराये पर कमरा लेकर पढाई करता हूं । मृतिका मुझे जनवरी 2024 मे आजमगढ मे मिली थी । मृतिका अपनी छोटी बहन के साथ ब्रह्मस्थान मे किराया का कमरा लेकर रहती थी और कोचिंग करती थी । मृतिका से मित्रता कर उसी के किराये के कमरे मे रहने लगा था । मैने मृतिका से विवाह करने का वादा किया था । मृतिका शादी करने की जिद्द करने लगी थी मेरा मोबाइल फोन पटक कर तोड़ दिया था दिनांक 02/03.08.24 की रात्रि में मै व मृतिका दोनो ब्रह्मस्थान मे किराये के कमरे मे थे । मृतिका से मेरा विवाद हुआ था फिर हमदोनो लोग उसी कमरा में सो गये थे मृतिका ने रात्रि में कमरे की छत मे लगे पंखे से गमछा से फंदा लगाकर लटक गय़ी थी मेरी नींद खुली तो उसे लटका हुआ देखकर आस पास के लोगो को बुलाकर नीचे उतरवाया गया था ।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 437/2024 धारा 108/69 बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पियुआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम – नि0अ0 रफी आलम, कां0 अभय सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़