थाना बिलरियागंज
चोरी की तीन घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी की 06 मोबाइल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण-
➡दिनांक 04.08.2024 को श्री सेराज पुत्र अब्दुल कयूम ग्राम डुमरीया थाना आमदाबाद वैदा जिला कटिहा बिहार हाल पता-कासिमगंज कस्बा व थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा खुद की मोबाइल फोन VIVO Y02 करीब 10 से 15 दिन पूर्व रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।
➡दिनांक 04.08.2024 को विन्द्रेश यादव पुत्र स्व0 भगवानदास ग्राम मधनापार मोड़ (उसरापार ) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा खुद की मोबाईल इनफिनिक्स खुद की दुकान से 10 से 12 दिवस पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 276/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
➡दिनांक 05.08.2024 को ललिता पुत्री सुधिराम सा0 बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा खुद की मोबाइल फोन सैमसंग जो कुछ दिन पूर्व रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है ।
➡आज दिनांक 05.08.2024 को उपरोक्त चोरी हुई मोबाइल की IMEI से मिलान करते हुए बरामदगी की गयी जिसमे प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी कान्दू टोला बाजार खास थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. रब्बानी पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला अयूब नगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 3. हासिम निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 05.08.2024 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह उपरोक्त चोरी के मुकदमों में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सम्बन्धित 1. गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी कान्दू टोला बाजार खास थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. रब्बानी पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला अयूब नगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 3. हासिम निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को चोरी की 06 मोबाइल के साथ बघैला से मधनापार जाने वाली नहर रोड पर समाधि के पास से समय लगभग 14.12 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
➡ अभियुक्त गोरख प्रसाद उर्फ गौरव उपरोक्त से बरमाद मोबाइल फोन एंड्रायड इनफिनिक्स वरंग नीला का आईएमईआई मु0अ0सं0 276/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के वादी के चोरी हुयी मोबाइल से मैच हो रहा है तथा रब्बानी उपरोक्त से बरामद मोबाइल फोन एंड्रायड सैंमसंग कम्पनी व रंग आसमानी जिसका आईएमईआई नं0 मु0अ0सं0 278/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के वादी के चोरी हुयी मोबाइल से मैच हो रहा है तथा गुड्डू उपरोक्त के पास से बरामद मोबाइल फोन एंड्रायड वीवो वरंग काला जिसका आईएमईआई नं0 मु0अ0सं0 277/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के वादी के चोरी हुयी मोबाइल से मैच हो रहा है।
➡गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह मोबाइले हम लोग मिलकर अकटहिया, कासिमगंज, और मधनापार सड़क किनारे से चुराये थे अन्य 03 मोबाइलों के बारे में पूछने पर बताये कि कस्बा बिलरियागंज व आस पास से कई मोबाइल चोरी किये है याद नही है कि और मोबाइलों को कहा से चुराये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 276/2024 धारा 303(2), 317(2)बीएनएस थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी कान्दू टोला बाजार खास थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 277/2024 धारा 303 (2), 317(2) बीएनएस थाना बिलरियागंज जपनद आजमगढ़ बनाम गुड्डू पुत्र मो0 हासिम निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 278/2024 धारा 303 (2), 317(2)बीएनएस थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम रब्बानी पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला अयूब नगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी कान्दू टोला बाजार खास थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
2. रब्बानी पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला अयूब नगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. गुड्डू पुत्र मो0 हासिम निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी – 06 अदद चोरी का मोबाइल ।
आ…